- स्कूल के दिनों से ही पैसे बचाने की आदत
- 15 वर्ष के बाद बैंक खाता जरूर होना
- घर से मिलने वाले पैसे को अपने खाते में जमा करना
- 18 वर्ष के बाद PPF अकाउंट का होना
- महीना कम से कम 500 रुपये PPF में जरूर डालना
- अनावश्यक खरीददारी न करना
- फैशन के चक्कर में महंगे सामान ना लेना
- कॉलेज के दिनों से ही ऑनलाइन छोटी मोटी एक्टिविटी कर कुछ पैसे कमाना
- भविष्य आप किसी भी क्षेत्र में बनायें कंप्यूटर की जानकारी जरूर रखना
- निवेश की जानकारी रखना और कम उमर में निवेश की आदत
अमीर बनने का कोई विशेष फार्मूला नहीं है। यदि आपके पास बड़ा पैसा है तो बड़ी बचत पर जोर दें और यदि आपके पास छोटा पैसा है तो छोटी बचत करते रहें। पैसे बचाना एक अनुसाशन है कंजूसी नहीं, इस अनुसाशन को यदि कोई 18 वर्षीय बालक अपने जीवन के 20 साल तक जारी रखे तो वह 38 वर्ष की बेहद नौजवान आयु में अच्छे खासे पैसे का मालिक बन सकता है।
टिप्पणियाँ