सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

wealth लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरी गरीबी के कारण सब मेरा मजाक उडा़ते है, मैं क्या करूँ?

मेरी गरीबी के कारण सब मेरा मजाक उडा़ते है, मैं क्या करूँ? लॉ ऑफ अट्रैक्शन हर जगह अपना रंग दिखाता है,चाहे वो भौतिकी हो,चाहे वो भावना हो, चाहे वो आपका विश्वास ही क्यों ना हो। एक बहुत अच्छी किताब है जो विश्व विख्यात है - ' the secret' जिसमें केवल इसी पर ज़ोर दिया गया है और बताया गया है कि इंसान जैसा सोचता है,जैसा करता है बिल्कुल वैसा ही बन जाता है। इसलिए यदि आप गरीब हैं, और लोग आपका मज़ाक उड़ाते हैं तो अपनी विवशता और गरीबी के बारे में मत सोचिए,बल्कि आप सोचिए कि इस गरीबी को आप दूर कैसे कर सकते हैं,क्योंकि जब तक आप अपनी विवशता स्वयं के सामने प्रकट होने देंगे तबतक आप स्वयं को कमज़ोर महसूस करेंगे और गरीबी से सामर्थ्यवान बनने तक का लंबा सफर तय नहीं कर पाएंगे,यही नहीं जब तक आप गरीबी के बारे में सोचेंगे तब तक आप पर गरीबी हावी रहेगी,इसलिए विचारों को बदलिए और नई दुनिया में निकल पड़िए और अपनी मंज़िल के स्वयं कर्ता धर्ता बनिए। याद रखिए ,यदि आप गरीब घर में पैदा हुए हैं तो आपका कोई कुसूर नहीं ,लेकिन अगर आप गरीब ही मृत्यु को प्राप्त कर रहे हैं तो शायद इसमें कहीं ना कहीं प्रयास का अभाव है। लॉ ऑफ...

जल्दी अमीर बनने के शुरुआती तीन स्टैंप क्या होने चाहिए ?

जल्दी अमीर बनने के शुरुआती तीन स्टैंप क्या होने चाहिए ? - स्कूल के दिनों से ही पैसे बचाने की आदत - 15 वर्ष के बाद बैंक खाता जरूर होना - घर से मिलने वाले पैसे को अपने खाते में जमा करना - 18 वर्ष के बाद PPF अकाउंट का होना - महीना कम से कम 500 रुपये PPF में जरूर डालना - अनावश्यक खरीददारी न करना - फैशन के चक्कर में महंगे सामान ना लेना - कॉलेज के दिनों से ही ऑनलाइन छोटी मोटी एक्टिविटी कर कुछ पैसे कमाना - भविष्य आप किसी भी क्षेत्र में बनायें कंप्यूटर की जानकारी जरूर रखना - निवेश की जानकारी रखना और कम उमर में निवेश की आदत अमीर बनने का कोई विशेष फार्मूला नहीं है। यदि आपके पास बड़ा पैसा है तो बड़ी बचत पर जोर दें और यदि आपके पास छोटा पैसा है तो छोटी बचत करते रहें। पैसे बचाना एक अनुसाशन है कंजूसी नहीं, इस अनुसाशन को यदि कोई 18 वर्षीय बालक अपने जीवन के 20 साल तक जारी रखे तो वह 38 वर्ष की बेहद नौजवान आयु में अच्छे खासे पैसे का मालिक बन सकता है।

अमीर बनने का सबसे तेज तरीका यह है ।

पहले यह समझें कि कितने किस्म के अमीर होते हैं। बारीकी से चिंतन करें तो छह तरह के अमीर पाएंगे। वो जो पुश्तैनी हैं। मतलब जिनके लिए बाप-दादा छोड़कर गए। वो होते हैं जो पहले अमीर थे, अब नहीं हैं। ऐसे लोग बावले से हो जाते हैं। अपने अभाव के किस्से सुनाते फिरते हैं या उसी अभाव में डूबकर बर्बाद हो जाते हैं। इस किस्म के वो लोग जो नए-नए अमीर बने हैं। उनके शौक माथे चढ़कर बोलते हैं। भोग-विलास इनका आवरण हो जाता है। वे लोग होते हैं जो भविष्य में अमीर होने की तैयारी में लगे हैं। खूब मेहनत करते हैं, धन कमाने का हर तरीका अपनाते हैं। जो अमीर होने का केवल सपना देखते हैं। उसके लिए करेंगे कुछ नहीं। एक नंबर के आलसी-निकम्मे, लेकिन धनवान बनना चाहते हैं। इस प्रकार के अमीर वो लोग हैं जो ऐश्वर्य-वैभव या धन-सपंत्ति से नहीं, बल्कि सेहत, संबंध, व्यवहार और चरित्र से अमीर हैं। अब आप ही तय कीजिए कि आपको इन छह में से किस ढंग का अमीर होना है। किसी एक प्रकार से अमीर हो, यह भी जरूरी नहीं। इन छह में से कभी कोई तो कभी कोई स्थिति होगी। पर जो भी हो, छठे किस्म के अमीर होने की कोशिश जरूर कीजिए। इस प्रकार के लोग परमात...

अमीर आदमी की सोच और गरीब आदमी की सोच को ध्यान से पढे।

अगर कड़ी मेहनत और पूरी कोशिश के बाद भी तुम सफल नहीं हो पा रहे हो तो कोई ऐसी चीज़ है तुम्हारे अंदर जिसे तुम नहीं बदल पा रहे हो और वही तुम्हारी सफलता में बाधा उत्पन्न कर रही है। अमीर लोग एक ख़ास तरह से सोचते है। और गरीब लोग अपने काम और पैसों को लेकर एक अलग तरीके से। अमीर और गरीब लोगों का सोचने का ये तरीका उनके काम करने का तरीका भी अलग करता है। और फिर उनके परिणाम भी अलग निकलते है। अगर तुम अपने सोचने और काम करने का तरीका अमीर लोगों जैसा कर लेते हो तो तुम अमीर बन जाओगे। दौलतमंद बनने के लिए दौलत मंद सोच बनानी जरूरी होती है। दौलतमंद बनने में भले ही आपको कुछ समय लगे लेकिन दौलत मंद सोच बनाना सिर्फ और सिर्फ आपके ऊपर होता है। दौलतमंद सोच कैसे बनायें : दौलतमंद सोच आप तुरंत भी बना सकते है एक दिन में भी बना सकते है एक हफ्ते में भी बना सकते है। अगर आप अपनी सोच को खुद नहीं बदल पा रहे है तो आप किसी और की हेल्प ले सकते है जैसे - दौलतमंद लोगों की बिओग्रफी पढ़कर, उनकी वीडियोस देखकर, बुक्स पढ़कर आदि। * हम जो नहीं जानते है वो हमें सफल होने से नहीं रोकता है बल्कि जो हम जानते है अगर वो गलत हो तो वो...

सबसे ज्यादा सैलरी किन देशों मैं मिलती हैं आप कहाँ जाब करना पसंद करोगे।

विश्व में बहुत से देश ऐसे हैं जहाँ प्रति व्यक्ति सालाना आय लाखों में है और वो भी हर हफ्ते में निश्चित घंटे काम करने के. भारत में प्रतिदिन काम करने के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित है लेकिन वो कंडीशन भी सिर्फ सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित है. आम आदमी या मजदूर वर्ग की हालत तो बहुत ही खराब है. उन्हें 16 से 18 घंटे तक काम करने के बाद भी मुश्किल से इतनी ही पगार मिलती है की घर-खर्च भी आसानी से ना चल पाए. बेल्जियम में हफ्ते में केवल 40 घंटे ही काम करना होता है लेकिन सैलरी 26 हज़ार प्रति हफ्ता से भी ज्यादा है. लग्जमबर्ग में भी हफ्ते में केवल 40 घंटे ही काम करना होता है लेकिन सैलरी 29 हज़ार प्रति हफ्ता के लगभग है. इसी तरह न्यूजीलैंड में भी हफ्ते में केवल 40 घंटे ही काम करना होता है लेकिन सैलरी 23 हज़ार प्रति हफ्ता से भी ज्यादा है. नीदरलैंड में हफ्ते में केवल 48 घंटे ही काम करना होता है लेकिन सैलरी 27 हज़ार प्रति हफ्ता है. आस्ट्रेलिया में काम के किये हफ्ते में केवल 38 घंटे ही निर्धारित किये गए है लेकिन सैलरी 27 हज़ार प्रति हफ्ता से भी ज्यादा है. जबकि आयरलैंड में हफ्ते में...

ऐसा कौन सा बिजनेस हैं जो कम लागत मे जादा पैसे कमाया जा सकता है।

इस बढ़ती हुई बेरोजगारी में हर कोई खुद के व्यापार सुरु करना चाहते है। लेकिन ज्यादा पैसा न होने के कारण व्यापार सुरु करने से डरते है। लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे  व्यापार के नाम बताऊंगा जिससे आप कम लागत में सुरु करके प्रतिदिन अछि खासी रुपए बड़े ही आसानी से कमा सकते है । सुरु करने से पहले आपसे एक अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को शेयर और उपवोट जरूर करें, इससे आपको हेल्प करने में मुझे प्रोत्साहन मिलता है। चलिए आपको कुछ  बेहतरीन छोटे बिजनेस आइडिया  बताते है: 1. ब्यूटी पार्लर:  एक्सपर्ट का मानना है कि ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री में भारत दुनिया मे दूसरा पायदान में खड़ा है। अनुमान किया जा रहा यह आंकड़ा आने वाले सालों में पांच गुना हो जाएगा। और क्यों नही होगा? लड़की हो या लड़का हर कोई अपने आपको खूबसूरत देखना चाहते, इसलिए उनलोग ब्यूटी पार्लर को ही प्राथमिकता देते है। हमारे देश 1.3 बिलियन जनसंख्या वाला देश है। और इनमें ज्यादातर युवा है। एक एक्सपेरिमेंट के मुताबिक सिर्फ छटा प्रतिशत प्रवीण लोग रहते है। इससे आपको अंदाजा होगया होगा इस फील्ड में कितना पोटेंशियल है। और आप इसका क...

भारत में पैसा कमाना कठिन माना जाता हैं और इसके पीछे कई कारण हैं।

भारत में पैसा कमाना कठिन माना जाता हैं और इसके पीछे कई कारण हैं। १) भारत के लोगों के पास पर्याप्त ज्ञान नहीं हैं। लोगो को पता ही नहीं हैं की वह क्या करने अच्छा पैसा कमा सकते हैं। २) भारत के लोगों के पास पैसा कमाने के तरीके तो हैं पर उनपर अमल करने का पैसा नहीं होता हैं। ३) भारत के लोग अपने जीवन में फालतू की चीज़ो में ज्यादा उलझे रहते हैं। ४) भारत के लोग अपने जीवन से संतुष्ट हो जाते हैं। इसलिए वह कोशिश ही नहीं करते कुछ नया करने की। ५) भारत के लोग जोखिम उठाने से डरते हैं इसलिए कुछ नहीं काम नहीं करते। ६) भारत के लोग अपने माता पिता से ज्यादा प्रभावित रहते हैं। ज्यादातर माता पिता अभी भी पुरानी सोच रखते हैं। ७) भारत के लोग आज भी सरकारी नौकरी के पीछे भागते हैं, जोकि उनके लिए पैसे कमाने के सारे रास्ते बंद कर देता हैं। ८) भारत के लोगों को सही काम करने वाला नहीं मिलता इसलिए वह आगे नहीं बढ़ पाते। अब अगर आप भारत में रहकर पैसे नहीं कमा रहे हैं, तो उसके पीछे ऊपर लिखा एक या कई कारण हो सकते हैं। आप खुद सोचिये वह क्या हैं। अगर आप ऊपर लिखी साड़ी चीज़ो पर जीत हासिल कर लेते हैं तो ...

कौन सी आदत आपको लोकप्रिय बनीती हैं।

मुझे नहीं पता कि ये छोटी छोटी आदतें है या फिर बड़ी, लेकिन इन आदतें से बहुत कुछ सीख सकते हैं।  और ये बाते आपको स्मार्ट ही नहीं बल्कि एक बेहतर इंसान बनने में आपकी मदद करेगी। सुबह जल्दी उठने की पहल करे :  अगर आप ना भी उठ पाए तो अपनी अलार्म घड़ी में जो आप टाइम सेट करते है, उसे थोड़ा सा बदलकर पीछे कर दे। सही और गलत में फर्क करना सीखे :  सही और गलत में फर्क करना सीखे, तभी आप में निर्णाय लेने की क्षमता का विकास होगा। शेयरिंग करना सीखे:  शुरू से ही दूसरों के साथ चीजें शेयर करने की आदत डालें। इससे रिश्तों में मजबूती आती है।   और विश्वास बढ़ता है। दूसरों की मदद करना सीखे:  अगर कोई मुसीबत में हो या किसी को आपकी जरूरत हो तो ऐसी स्थिति में आपको दूसरों की मदद करना जरूर सीखे। ना सिर्फ परिचितों की मदद अनजान लोगों की मदद के लिए भी प्ररित करें। धैर्य रखना सीखे:  आजकल के लोगो में धैर्य की कमी देखी जाती हैं, उनको हर चीज जल्दी और अपने हाथ में चाहिए। लेकिन आप इंतजार करना सीखे। आपको पता होना चाहिए की धैर्य और इंतजार से ही काम बनाते हैं। समय की...

एक अच्छा बिजनेस के लिए कम से कम कितने पैसे चहिए।

सिर्फ ₹5000 में खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे मैं आपको कुछ आईडिया देता हूं आइडिया में आपको दूंगा उसमें से जो आपको अच्छी लगी उसको फॉलो कीजिए और बिजनेस शुरू कर दीजिए (1) खुद के घर के सामने चाय का ठेला लगा दीजिए (2) मार्केट से ₹5000 के कपड़े खरीद के लिए आइए उसको घर में ही लोगों को पता कर बेचना शुरू कर दीजिए (3) ₹5000 की आप सब्जी खरीद सकते हैं होलसेल से और मेन मार्केट में जाकर आप उसको बेच कर सकते हैं (4) एक मिक्सर खरीद के दो-तीन किलो एप्पल खरीद के आप खुद का जूस सेंटर चला सकते हैं जो आप अपने घर के सामने एक छोटा सा इलेक्ट्रिक कनेक्शन लेकर भी कर सकते हैं (5) छोटे बच्चों के टॉयज ₹5000 की खरीद के आप उसको सेल करने का काम भी कर सकते हैं इन 5 तरीके से सर आप अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं धीरे-धीरे आप अपने पैसे बढ़ाकर अपने बिजनेस को बड़ा बन सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप शुरू में ₹5000 लगाना चाहते हैं या ₹10000 लगाना चाहते हैं मेरे हिसाब से कम राशि में शुरू कीजिए अगर आपको उसमें फायदा होता है और धीरे-धीरे पैसे बढ़ाइए ताकि आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन सके जैसा कि आपको...

रोङ के किनारे बेढ़कर कौन कौन सी वस्तु बेची जा सकती हैं।

साग सब्जी खिलौने फल घड़ी जूत्ते चप्पल चश्मा कपडा bracelet

किन लोगों के पास धन की कभी कमी नहीं आती।

money. धन कामना अलग गुण है लेकिन धन को मैनेज करना एक अलग ही गुण होता है। आप ने देखा बहुत से लोग धन कमा तो लेते है लेकिन जैसे उनके पास धन आता है वैसे ही चला भी जाता है। आज में आपको ७ नियम बताने जा रहा हूँ जो आपके धन कमाने के गुण भी बताएगे और धन कैसे बढ़ाया और सुरक्षित रखा जाता है ये भी। पहला नियम :- "अपने पर्स को भरना शुरू करो" आप का पर्स or Bank Balance इसलिए खाली है के आपने उसे भरने का प्लान ही नहीं किया। पर्स भरने का नियम ये है के आप जो भी महीने में पैसा कमाते हो उसका दसवां हिस्सा आपको अपने पर्स में ही Save रखना है। उदहारण:  मेने एक आदमी से पूंछा के आप क्या काम करते हो ? उसने कहा के में अण्डों का कारोबार करता हूँ। मेने ने कहा के अगर तुम हर रोज एक अंडा अपनी बास्केट में छोड़ते हो तो महीने के आखिर में तुम्हारी उस बास्केट में 30 अंडे होंगे और एक अंडा हर रोज बास्केट में छोड़ने से तुम्हारे कारोबार पर कोई ख़ास फर्क भी नहीं पड़ेगा। ठीक उसी तरह अगर तुम अपने कमाए हुए पैसों का दसवां हिस्सा रोज़ अपने पर्स में रखना शुरू कर दो तो महीने के आखिर में तुम्हारा पर्स भर चूका होगा। अग...