सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिंदगी जीने की क्या खास 10 आदते होनी चाहिये?

#1.सभी के पास समय बहुत सिमित है, इसलिए किसी और की जिंदगी जीने के चक्कर में अपना समय बरबाद ना करें।

#2.साहसी और निडर बनो, अगर नही भी हो तो बनने का नाटक करे, इससे आपके अंदर का आत्म विश्वास बढेगा ।

#3.बच्चो के साथ खेले और उन्हें खेलते समय उन्हें जितने की लालसा बढ़ाये और कड़ी मेहनत के बाद ही उन्हें जीतने दें। जिससे बच्चों में जीतने की आदत पनप जाये।

#4.अपने करीबी या दोस्त या फिर प्रतिद्वधि को दूसरा मौका जरूर दे लेकिन तीसरा कभी ना दें।

#5.दोस्तो और रिश्तेदारों के पास आते जाते रहे खास तौर पर जब वो अस्पताल में हो या किसी मुसीबत में झूझ रहे हो और उनका आत्म बल बढ़ाते रहे।

#6. आपकी ज़िंदगी का हीरो तो होगा पर किसी को अपनी ज़िंदगी का हीरो बनाओ जिसे तुम्हारी हर आहट की परवाह हो।

#8.जब भी आप किसी के घर जाये तो वहाँ पर खाने की हमेशा तारीफ करें।

#9.जब भी किसी से हाथ मिलाओ तो मजबूती से मिलाओ।

#10.हमेशा बात करते समय लोगों की आंखों में देखो

और हो सके तो कभी भी खुली जगह में खुलकर चिल्लाये

ये मैं बहुत करता हूँ ।इससे मन हल्का हो जायेगा।

फोटो गूगल के सौजन्य से

आपका एक अपवोट हमारे दिल के करीब है।


टिप्पणियाँ