3 साल के संघर्ष और असफलता से निकली आदतें, जो जीवनभर लाभ देंगी।
- सुबह 3 से 4 बजे उठे [ सफलता और अमीरी के लिए ]
- फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और बाकी सारे समय बर्बाद करने वाले सोशल मीडिया को आज ही अलविदा कह दे।
- कोरा और टेलीग्राम ऐप्प से दोस्ती बनाये, क्योकी यहाँ पर बिजनेस और ज्ञान की बात होती हैं।
- टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का सम्पूर्ण ज्ञान जरूर प्राप्त करें।
- आत्मनिर्भर बनने का निर्णय ले, 3 से 5 साल में पूरा जीवन बदल जायेगा।
- सभी नशे से दूर रहे।
- योग व ध्यान को दिनचर्या का हिस्सा बनाये।
- हमेशा बड़ा सोचे और पैसे बचाने का बाद में सोचे पहले पैसा कमाने का सोचे।
- एक लक्ष्य रखो, एक साथ दो काम किये, मतलब मल्टीटास्किंग तो ना घर के रहोंगे ना घाट के। इसी वजह से ज्ञान सारा ले लिया पर पैसो की तंगी अभी तक खत्म नही हुई। क्योंकि बार-बार काम बदलता गया, लक्ष्य बदलता गया। एक काम को लगातार 2 से 5 साल नही किया। आप यह गलती मत करना
टिप्पणियाँ