सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

घर मे गरीबी आने के कारण

╔══════════════════╗
║       घर मे गरीबी आने के कारण      ║ 
╚══════════════════╝
1💲= रसोई घर के पास में पेशाब करना ।
2💲= टूटी हुई कन्घी से कंगा करना ।
3💲= टूटा हुआ सामान उपयोग करना।
4💲= घर में कूडा - कचरा रखना।
5💲= रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।
6💲= बांए पैर से पैंट पहनना।
7💲= संध्या वेला मे सोना।
8💲= मेहमान आने पर नाराज होना।
9💲= आमदनी से ज्यादा खर्च करना।
10💲= दाँत से रोटी काट कर खाना।

11💲= चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना ।
12💲= दांत से नाखून काटना।
14💲= औरतो का खडे खडे बाल बांधना।
15💲 = फटे हुए कपड़े पहनना ।
16💲= सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना।
17💲= पेड के नीचे पेशाब करना।
18💲= उल्टा सोना।
19💲= श्मशान भूमि में हसना ।
20💲= पीने का पानी रात में खुला रखना ।
21💲= रात में मांगने वाले को कुछ ना देना ।
22💲= बुरे ख्याल लाना।
23💲= पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।
24💲= शौच करते वक्त बाते करना।
25💲= हाथ धोए बगैर भोजन करना ।
26💲= अपनी सन्तान को कोसना।
27💲= दरवाजे पर बैठना।
28💲= लहसुन प्याज के छिलके जलाना।
29💲= साधू फकीर को अपमानित करना या फिर और कोई चीज खरीदना।
30💲= फूक मार के दीपक बुझाना।
31💲= ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।
32💲= झूठी कसम खाना।
33💲= जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना।
34💲= हालात जनाबत मे हजामत करना।
35💲= मकड़ी का जाला घर में रखना।
36💲= रात को झाडू लगाना।
37💲= अन्धेरे में भोजन करना ।
38💲= घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।
39💲= धर्मग्रंथ न पढ़ना।
40💲= नदी, तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना ।
41💲= गाय , बैल को लात मारना ।
42💲= माँ-बाप का अपमान करना ।
43💲= किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।
44💲= दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।
45💲= बिना स्नान किये और संध्या के समय भोजन करना ।
46💲= पडोसियों का अपमान करना, गाली देना ।
47💲= मध्यरात्रि में भोजन करना ।
48💲= गंदे बिस्तर में सोना ।
49💲= वासना और क्रोध से भरे रहना एवम्...
50💲= दूसरे को अपने से हीन समझना आदि ।
----- ----- ----- ----- ----
शास्त्रों में है कि जो दूसरो का भला करता है।
ईश्वर उसका भला करता है।
शेयर जरूर करें ।
ताकि किसी की लिखी मेहनत बेकार न जाये    
   
कृपया जानकारी अवशेयर करें अपने इष्ट मित्रों को एवं परिवारजनों को अवश्य शेयर करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमारा भोजन कैसा हो

भोजन का एकमात्र उद्देश्य भुख मिटाना ही नहीं है उसका मुख्य उद्देशआरोग एवं स्वास्थ्य ही हैं जिस भोजन में भूख को तो मिटा दिया किंतु स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाला वह भोजन उपयुक्त भोजन नहीं माना जाएगा उपयुक्त भोजन वही है जिससे स्वास्थ्य की वृद्धि हो विटामिनों की दृष्टि हरे शाक तथा फल आदी ही स्वास्थ्य  के लिए आवश्यक है इसके अतिरिक्त नमक आवश्यक तत्व भी फलो तथा शाको मे पाया जाता है अनाज के छिलकों में भी यह तत्व वर्तमान रहता है किंतु अझानवश मनुष्य अनाजों को पीसकर यह तत्व नष्ट कर देते हैं कहना न होगा कि प्रकृति किस रूप में फलों और अनाजों को पैदा और पकाया करती है उसी रूप में ही वे मनुष्य के वास्तविक आहार है।

करोड़पति कैसे बने

करोड़पति कैसे बने करोड़पति बनने के लिए निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण चरणों का पालन किया जा सकता है: उच्च लक्ष्य निर्धारित करें: एक करोड़पति बनने का पहला कदम है अपने लक्ष्य को साफ़ करना। आपको एक निश्चित मानसिक और आर्थिक लक्ष्य तय करना होगा कि आप कितने समय में एक करोड़पति बनना चाहते हैं और आप किस तरह से इसकी प्राप्ति करेंगे। आर्थिक योजना बनाएं: एक व्यापार की आरंभिक योजना तैयार करें जिसमें आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम निर्धारित करें। यह योजना आपके आर्थिक लक्ष्य के अनुसार सवालों का समाधान करने के लिए बनाई जानी चाहिए, जैसे कि कैसे आप निवेश करेंगे, कैसे बचत करेंगे, कैसे आय का उपयोग करेंगे और कैसे आप अपने नकद और आपूर्ति व्यवस्था को प्रबंधित करेंगे। निवेश करें: निवेश एक महत्वपूर्ण चरण है जो आपको आर्थिक सम्पदा का निर्माण करने में मदद कर सकता है। आपको समय के साथ धीरे-धीरे अपनी निवेश पोर्टफोलियो को विस्तारित करना चाहिए, जिसमें शेयरों, म्यूचुअल फंड्स, निवेशी सम्पत्ति, और आपूर्ति व्यवस्था शामिल हो सकती है। यहां भी ध्यान दें कि निवेश करने से पहले वित्तीय सलाह लेना महत्वपूर्ण...

ऐसा कौन सा पौधा है जो जहरीले सांप के जहर को भी कुछ ही देर में उतार देता हैं।

ऐसा कौन सा पौधा है जो जहरीले सांप के जहर को भी कुछ ही देर में उतार देता हैं। वैसे तो हर कोई इंसान सांप के काटने के बाद घबराने लगता है और उसकी जल्दी ही मृत्यु हो जाती है लेकिन दोस्तों क्या आप जानते भी है की कंटोला नाम का एक ऐसा पौधा है के जिसको सांप के काटे हुए स्थान पर लगाने से उसका जहर उतर जाता है या कम हो जाता है। आपको बतादें की कंटोला का पौधा दो प्रकार का होता है एक हो जिसमें फल और फूल दोनों लगते हैं और एक और जिसमें केवल फूल आते हैं। दोस्तों आपको बतादें की यदि इस फल को घिसकर आप सांप द्वारा कांटे हुए स्थान पर लगाते हैं तो इससे सांप का जहर कम होता है और यह सांप के जहर को शरीर में फैलने से रोकता है। तो यदि हम इस समय में किसी डॉक्टर या वैद्य के पास नही है तो हमारी जान बच सकती है। अतः हमे सांप के काटने के बाद घबराना नही चाहिए और इलाज के बार मे सोचना चाहिए ताकि हमारी जान बच सके।