- अगर आप सुबह बहुत लेट उठ रहे हो , और रात को बहुत लेट सो रहे हो।
- अगर आप आपके दिन के सभी कार्य ठीक से नहीं कर रहे हो।
- अगर आप आपके सभी काम को पोस्टपोन कर रहे हो।
- अगर आप दिन भर सिर्फ मोबाइल में गेम्स खेल रहे हो ,या फिर ऐसे ही यूट्यूब को स्क्रॉल कर रहे हो।
- अगर आपकी व्हाट्सएप और इंस्टा स्टेटस हमेशा अपडेट कर रहे हो।
- अगर आप हर एक सेकंड में आपकी सेल्फी कीच रहे हो।
- अगर आप अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हो।🏋️🧘
- अगर आप एक बार किसी काम में विफल होने पार उसे वैसे ही छोड़कर ,उम्मीद खोके बैठ रहे हो तो।😔
- अगर आप अपने आप को दूसरों से तुलना करके , उदास हो रहे हो तो।
- अगर आप हर छोटी बात पे Over thinking कर रहे हो।🤔
- अगर आप हमेशा किसी लड़ाइयों मे घुस रहे हो, जोकि सिर्फ टाइम वेस्ट है।
- अगर आप सोशल मीडिया पे हमेशा एक्टिव हो।
- अगर आप यह सोच कर बैठ रहे हो कि दुनिया में सभी लोग अच्छे है।
- नहीं बिल्कुल नहीं , दुनिया में सभी लोग इतने भी अच्छे नहीं होते है , समझिए थोड़ा।
- अगर आप अपनी माता पिता कि बात नहीं सुन रहे हो।
- अगर आप मेहनत नहीं कर रहे हो , अपने भविष्य के लिए।
- अगर आप पूरा दिन memes बनाते हुए , या उन्हे पढ़ते हुए बिता रहे हो।
- अगर आप प्यार व्यार के चक्कर में पड़कर अपनी पढ़ाई को नजरंदाज कर रहे हो।
- मै यह नहीं कह रही हूं कि प्यार करना ग़लत है , यह कह रही हूं कि उस चक्कर मे आप अपने पढ़ाई लर ध्यान नहीं देंगे तो वो अच्छी बात नहीं ।
यही कुछ संकेत है , जिससे यह पता चलता है कि आप अपनी जीवन को व्यर्थ कर रहे हो।
टिप्पणियाँ