सिर्फ ₹5000 में खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे मैं आपको कुछ आईडिया देता हूं आइडिया में आपको दूंगा उसमें से जो आपको अच्छी लगी उसको फॉलो कीजिए और बिजनेस शुरू कर दीजिए
(1) खुद के घर के सामने चाय का ठेला लगा दीजिए
(2) मार्केट से ₹5000 के कपड़े खरीद के लिए आइए उसको घर में ही लोगों को पता कर बेचना शुरू कर दीजिए
(3) ₹5000 की आप सब्जी खरीद सकते हैं होलसेल से और मेन मार्केट में जाकर आप उसको बेच कर सकते हैं
(4) एक मिक्सर खरीद के दो-तीन किलो एप्पल खरीद के आप खुद का जूस सेंटर चला सकते हैं जो आप अपने घर के सामने एक छोटा सा इलेक्ट्रिक कनेक्शन लेकर भी कर सकते हैं
(5) छोटे बच्चों के टॉयज ₹5000 की खरीद के आप उसको सेल करने का काम भी कर सकते हैं
इन 5 तरीके से सर आप अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं धीरे-धीरे आप अपने पैसे बढ़ाकर अपने बिजनेस को बड़ा बन सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप शुरू में ₹5000 लगाना चाहते हैं या ₹10000 लगाना चाहते हैं मेरे हिसाब से कम राशि में शुरू कीजिए अगर आपको उसमें फायदा होता है और धीरे-धीरे पैसे बढ़ाइए ताकि आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन सके
जैसा कि आपको पता होगा कि quora पर हर सवाल का जवाब बहुत ही मेहनत से हम देते है तो प्लीज अगर जवाब पसंद आए तो इसे अपवोट जरूर करिएगा और हा शेयर भी करियेगा जिससे हमे quora पर और सवालो के जवाब देने मे हिम्मत मिले।
अगर आपको मेरा जवाब पसंद आया तो मेरे प्रोफाइल पर जाकर मुझे फॉलो कीजिए आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप मुझे पूछ सकते हैं क्योंकि इस प्लेटफार्म पर मैं हमेशा एक्टिवेट रहता हूं मुझे यह प्लेटफार्म बहुत अच्छा लगता है और आप सब की मदद करने में बहुत खुशी मिलती है
अगर आपको मेरा जवाब पसंद आया तो मेरे प्रोफाइल पर जाकर मुझे फॉलो कीजिए आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप मुझे पूछ सकते हैं क्योंकि इस प्लेटफार्म पर मैं हमेशा एक्टिवेट रहता हूं मुझे यह प्लेटफार्म बहुत अच्छा लगता है और आप सब की मदद करने में बहुत खुशी मिलती है
टिप्पणियाँ