कौनसी चीज़ें इस बात का संकेत हैं कि आप अपना जीवन व्यर्थ कर रहे हैं? अगर आप सुबह बहुत लेट उठ रहे हो , और रात को बहुत लेट सो रहे हो। अगर आप आपके दिन के सभी कार्य ठीक से नहीं कर रहे हो। अगर आप आपके सभी काम को पोस्टपोन कर रहे हो। अगर आप दिन भर सिर्फ मोबाइल में गेम्स खेल रहे हो ,या फिर ऐसे ही यूट्यूब को स्क्रॉल कर रहे हो। अगर आपकी व्हाट्सएप और इंस्टा स्टेटस हमेशा अपडेट कर रहे हो। अगर आप हर एक सेकंड में आपकी सेल्फी कीच रहे हो। अगर आप अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हो।🏋️🧘 अगर आप एक बार किसी काम में विफल होने पार उसे वैसे ही छोड़कर ,उम्मीद खोके बैठ रहे हो तो।😔 अगर आप अपने आप को दूसरों से तुलना करके , उदास हो रहे हो तो। अगर आप हर छोटी बात पे Over thinking कर रहे हो।🤔 अगर आप हमेशा किसी लड़ाइयों मे घुस रहे हो, जोकि सिर्फ टाइम वेस्ट है। अगर आप सोशल मीडिया पे हमेशा एक्टिव हो। अगर आप यह सोच कर बैठ रहे हो कि दुनिया में सभी लोग अच्छे है। नहीं बिल्कुल नहीं , दुनिया में सभी लोग इतने भी अच्छे नहीं होते है , समझिए थोड़ा। अगर आप अपनी माता पिता कि बात नहीं सुन रहे हो। अगर आप मेहनत नहीं कर रहे हो , अ...
Health.wealth.Happynesh