नौकरी करना ज्यादा अच्छा हैं या फिर व्यवसाय करना? दोनों के नफा-नुकसान क्या हैं? यह बहुत ही पेचीदा मामला है। इस पर हर इंसान की सोच अलग अलग है। जहाँ तक मेरी सोच की बात है। तो मैं व्यवसाय ही करना चाहूंगा। एक कहानी बताता हूं, आप खुद अनुमान लगाइये की सही क्या है (इस कहानी को किसी ने पहले से कोरा पर लिखा हुआ है। दुबारा यह कहानी लिखने से पहले लेखक का नाम ढूंढ रहा था क्रेडिट देने के लिए, लेकिन मैं ढूंढ नही पाया। किसी को भी लेखक का नाम पता चले तो प्लीज कॉमेंट में लिखें।) हम सफलता की किस उचाई पर है यह आज हमारी सोच और मेहनत पर निर्भर करता है. जहां आज कई लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर अच्छी नौकरी कर रहे है. तो वहीं कई लोगों ने अपना बिज़नेस शुरू कर दिया है, चाहे वो छोटा हो या बड़ा. नौकरी करने वाले और बिज़नेस करने वाले दोनों की ही सोच काफी अलग होती है. कई लोग सोचते है बिज़नेस करने से अच्छा है कोई सिक्योर जॉब हो. जहा कोई ज्यादा रिस्क ना हो. तो वही कुछ लोगों का सोचना है कि, बिज़नेस जॉब से कई गुना बेहतर है. दुसरो की खरी खोटी सुनने से बेहतर है, हम ही मालिक. देखा जाए तो दोनों में से कोई भी गलत नहीं है. बस लोगों का अप...
Health.wealth.Happynesh