सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सुख किसे कहते हैं

सात सुख
एक कहावत है जो अक्सर सुनने को मिल जाती है, आपने भी बहुत बार सुनी होगी "पहला सुख निरोगी काया" । इसके अलावा ये भी कहा जाता रहा है कि सातों सुख हर किसी को नहीं मिलते । क्या है ये सात सुख ? पहला सुख तो निरोगी काया है फिर बाकी के छह कौनसे सुख है ? जितनी मुझे जानकारी है आज आपसे साझा कर रहा हुं कि आखिर ये सात सुख है क्या ?
हमारे पूर्वजों ने दूसरा सुख बताया है "माया" यानि धन संपत्ति । पास में धन संपत्ति हो और पहला सुख भरपूर हो तो जीवन काफी आनंदमय हो जाता है ।
तीसरा सुख है गुणवान, संस्कारी जीवनसाथी । और चौथा सुख बताया गया है आज्ञाकारी संतान ।

पांचवां सुख बताया गया है स्वदेश में निवास । यहां स्वदेश का मेरे विचार से ये अर्थ है कि स्वदेश यानि वो स्थान जहां हमारे पुरखे रहते थे,
अब आता है छठा सुख । छठे सुख में बताया गया है की आदमी राज करे । उसके पास राज के जैसी शक्तियां हो । जो आज के समय में शायद ही किसी के पास है ।



पहले के जैसे ही सातवें के बारे में भी एक कहावत बनी हुयी है "संतोषी सदा सुखी"।

पहला सुख - निरोगी काया,
दूजा सुख - घर में हो माया,
तीजा सुख - सुलक्षणा नारी,
चौथा सुख - हो पुत्र आज्ञाकारी,
पाँचवां सुख - हो सुन्दर वास,
छठा सुख - हो अच्छा पास,
साँतवां सुख - हो मित्र घनेरे,
और नहीं जगत में दुखः बहुतेरे !




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमारा भोजन कैसा हो

भोजन का एकमात्र उद्देश्य भुख मिटाना ही नहीं है उसका मुख्य उद्देशआरोग एवं स्वास्थ्य ही हैं जिस भोजन में भूख को तो मिटा दिया किंतु स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाला वह भोजन उपयुक्त भोजन नहीं माना जाएगा उपयुक्त भोजन वही है जिससे स्वास्थ्य की वृद्धि हो विटामिनों की दृष्टि हरे शाक तथा फल आदी ही स्वास्थ्य  के लिए आवश्यक है इसके अतिरिक्त नमक आवश्यक तत्व भी फलो तथा शाको मे पाया जाता है अनाज के छिलकों में भी यह तत्व वर्तमान रहता है किंतु अझानवश मनुष्य अनाजों को पीसकर यह तत्व नष्ट कर देते हैं कहना न होगा कि प्रकृति किस रूप में फलों और अनाजों को पैदा और पकाया करती है उसी रूप में ही वे मनुष्य के वास्तविक आहार है।

करोड़पति कैसे बने

करोड़पति कैसे बने करोड़पति बनने के लिए निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण चरणों का पालन किया जा सकता है: उच्च लक्ष्य निर्धारित करें: एक करोड़पति बनने का पहला कदम है अपने लक्ष्य को साफ़ करना। आपको एक निश्चित मानसिक और आर्थिक लक्ष्य तय करना होगा कि आप कितने समय में एक करोड़पति बनना चाहते हैं और आप किस तरह से इसकी प्राप्ति करेंगे। आर्थिक योजना बनाएं: एक व्यापार की आरंभिक योजना तैयार करें जिसमें आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम निर्धारित करें। यह योजना आपके आर्थिक लक्ष्य के अनुसार सवालों का समाधान करने के लिए बनाई जानी चाहिए, जैसे कि कैसे आप निवेश करेंगे, कैसे बचत करेंगे, कैसे आय का उपयोग करेंगे और कैसे आप अपने नकद और आपूर्ति व्यवस्था को प्रबंधित करेंगे। निवेश करें: निवेश एक महत्वपूर्ण चरण है जो आपको आर्थिक सम्पदा का निर्माण करने में मदद कर सकता है। आपको समय के साथ धीरे-धीरे अपनी निवेश पोर्टफोलियो को विस्तारित करना चाहिए, जिसमें शेयरों, म्यूचुअल फंड्स, निवेशी सम्पत्ति, और आपूर्ति व्यवस्था शामिल हो सकती है। यहां भी ध्यान दें कि निवेश करने से पहले वित्तीय सलाह लेना महत्वपूर्ण...

ऐसा कौन सा पौधा है जो जहरीले सांप के जहर को भी कुछ ही देर में उतार देता हैं।

ऐसा कौन सा पौधा है जो जहरीले सांप के जहर को भी कुछ ही देर में उतार देता हैं। वैसे तो हर कोई इंसान सांप के काटने के बाद घबराने लगता है और उसकी जल्दी ही मृत्यु हो जाती है लेकिन दोस्तों क्या आप जानते भी है की कंटोला नाम का एक ऐसा पौधा है के जिसको सांप के काटे हुए स्थान पर लगाने से उसका जहर उतर जाता है या कम हो जाता है। आपको बतादें की कंटोला का पौधा दो प्रकार का होता है एक हो जिसमें फल और फूल दोनों लगते हैं और एक और जिसमें केवल फूल आते हैं। दोस्तों आपको बतादें की यदि इस फल को घिसकर आप सांप द्वारा कांटे हुए स्थान पर लगाते हैं तो इससे सांप का जहर कम होता है और यह सांप के जहर को शरीर में फैलने से रोकता है। तो यदि हम इस समय में किसी डॉक्टर या वैद्य के पास नही है तो हमारी जान बच सकती है। अतः हमे सांप के काटने के बाद घबराना नही चाहिए और इलाज के बार मे सोचना चाहिए ताकि हमारी जान बच सके।