महान लोग महत्वपूर्ण कार्य
और बातों पर फोकस करते हैं अर्जेंट पर नहीं वे हर दिन कुछ घंटे बड़ी योजनाओं के लिए रखते हैं और लगातार माइक्रो मैनेजमेंट नहीं करते वह अपने कार्यों का चयन निर्णयों को संपूर्ण जिम्मेदारी लेते हैं वे दोष डालने के लिए दूसरे के कंधे या
परिस्थिति नही ढुंढते हैं और उनकी प्रगति का हिसाब किताब होता हैं वे अपने जीवन में खुद मालिक होते हैं अपनी गलत आदतों की सूची रखते हैं अगर उनके भीतर गलत आदतें हैं तो उन्हें छोड़ने के लिए जी जान लगा देते हैं सब लोग हर दिन अकेले में कुछ मिनट साथ बिताते हैं इसमें दिनभर की कार्यो के बारे में आत्म निरीक्षण करते हैं सदैव सकारात्मक और बड़ी सोच वाले लोगों से घिरे रहते हैं उनके आसपास गपशप करने वाले के लिए कोई जगह नहीं होती उनके जीवन में रोल मॉडल का महत्व होता है
किसी सफल व्यक्ति को टारगेट बनाकर उसकी तरह बनने का प्रोग्राम करते हैं वे टेक्नोलॉजी को गुलाम बनाते हैं वे टेक्नोलॉजी के गुलाम नहीं बनाते वे अपने नियत समय ई मेल फेसबुक ट्विटर आदि का उपयोग करते हैं हर वक्त इन के आदी नहीं होते वह असफलताओं से हारने की वजह उससें सीख कर आगे बढ़ने में यकीन करते हैं वे निर्णय लेते हैं हो सकता है कुछ निर्णय गलत हो वे हर रोज आधा घंटा प्रेरणादाई पुस्तकें पढते हैं वे दूसरों की गलती की आलोचना अकेले में जबकि अच्छे कार्यों की तारीफ सार्वजनिक रूप से करने में यकीन रखते हैं उनके व्यक्तिगत मिशन होते हैं जो उनके टीम के सदस्यों को भी मालूम होते हैं वे लगातार सीखने वाले प्रोग्राम करने में विश्वास करते हैं और खुद को तैयार करते हैं।
टिप्पणियाँ