आईये जानते है वो 6 आदतें जो आपको सफल होने से रोकती है ।
सबसे पहले जानते है : असफलता के कारण की दुनिया में व्यकि को बार बार असफलता ही क्यों मिलती है
दुनिया मे ऐसा कोई व्यकि नही है जो अमीर न बनाना चाहता हो या सफल न होना चाहे ।
आईये जानते है ऐसे कौन से कारण है जो व्यक्ति को सफल नही होने देते है ।
- खुद को योग्य न समझना - बहुत बार लोग असफल होने का बहाना बनाते है कि मैं योग्य नही हूँ या मेरे पास योग्यता नही है । आपको ऐसा नही सोचना है जीवन मे सफक होने के लिए कभी भी उच्च शिक्षा की जरूरी नही है । सफल होने के लिए आओको अपने हुनर की पहचान जरूरी है ।
- अपनी किस्मत को खराब समझना - बहुत से लोग असफल होने के पीछे अपनी किस्मत खराब होना समझते है लेकिन ऐसा नही है अगर आप पूरी तैयारियों, मेहनत, सच्ची लगन व दृढ़ संकल्प से अपना काम करे तो निश्चित ही आपको इसमे जीत मिलेगी और अपनी किस्मत खुद बना सकते हो ।
- समय ना होने का बहाना बनाना - अक्सर लोग ये बहाना बनाते है कि उनके पास समय नही है सफल होने के लिए आपको खुद के लिए Time देना बहुत ही जरूरी है और साथ ही अपने समय का सही इस्तेमाल ।
- अपने काम को Seriously नही लेना - असफल होने का एक सबसे बड़ा कारण है कि अपने काम को seriously ना लेना,सफल होने के लिए आपको अपनी काम को पूरी मेहनत ,लगन और ईमानदारी के साथ के करना चाहिए ताकि आप जीवन मे सफल हो सके ।
- काम की सही प्लानिंग नही करना - कई बार हमारी असफलता के पीछे सही प्लानिंग का ना होना भी होता है किसी कार्य मे सफल होने के लिए उस काम की सही प्लानिंग करना बहुत जरूरी है और साथ ही प्लानिंग करके काम करने से काम बहुत ही आसान हो जाता है और सफलता भी अवश्य मिलती है।
- काम को कल पर छोड़ना - बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे अपने काम को कल या किसी और दिन के लिए टाल देते है ,इससे आपका काम शुरू ही नही हो पाता है , आपको बता दूँ की काम को कल पर छोड़ना असफलता की सबसे बड़ी निशानी होती है इसलिये काम छोटा हो या बड़ा उसे कभी न टाले ।
अंतिम शब्द : सफलता अनुभव से आती है और अनुभव असफलता से प्राप्त होता है ।
दोस्तो आपको हमारा ये छोटा सा प्रयास आपको पसंद आया तो हमे बहुत ही खुसी होगी और हमारा ये छोटा से प्रयास कैसा लगा बताइयेगा जरूर ।
टिप्पणियाँ