- 6 से 7 बजे के बीच सुबह में जग जाना।
- रोज़ 24 घंटे में से कम से काम 3 घंटे टाइम निकालकर किताब पढ़ना।
- 20 मिनट की एक्सरसाइज करना।
- हर क्षेत्र की किताबें पढ़ना भले ही आप साइंस बैकग्राउंड से आते है फिर भी आप इतिहास, भूगोल, हिंदी इत्यादि कि किताबे जरूर पढ़े।
- महान व्यक्तियों की जीवनी पढ़ना और उनसे कुछ सीखना।
- अपने सपनों को हासिल करने के लिए मेहनत करना सिर्फ बिस्तर पर सोकर भविष्य की योजनाएं नहीं बनाते रहना।
- उन व्यक्तियो के बारे में जानना जो बेहद गरीबी से निकलकर अरबपति बने मै उनकी बात नहीं कर रहा को बाप के पैसे पर ऐश करते है। अगर अंबानी का लड़का यह बोले कि मै करोड़ों रुपए की कंपनी चला रहा हूं बाप ने दी है तुम चला रहे हो तुमने क्या किया । उनके बारे में पढ़ना जो गरीबी से निकलकर अमीर बने है उनके बारे में नहीं जो बाप के पैसे से अमीर बने है।
- रोज़ 7 घंटे की नींद लेना इससे आपका दिमाग फ्रेश रहेगा।
- 15 मिनट डेली योगा करना यह आपके दिमाग को एक नई ऊर्जा देगा।
- Pubg गेम को खेलना बंद कर देना इसके जगह कुछ और काम करना।
- मोबाइल का प्रयोग ज्यादा ना करना।
- घंटो तक dilip markam और अन्य मोटीवेशन स्पीकरों को नहीं सुनना जब आपका दिमाग थक जाए केवल तभी मोटिवेशनल विडियोज को देखना इससे आपका दिमाग रिचार्ज हो जाएगा। बार बार मोटिवेशनल विडियोज को देखने से आपके दिमाग को इसकी आदत लग जाएगी और फिर इस प्रकार की विडियोज देखने या नहीं देखने से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा आपके दिमाग को।
- अपने मां बाप की बातो को मानना क्योंकि सभी पैरेंट्स अपने बच्चे को आगे बढ़ना देखना चाहते है।
- राजनीति पर बहस करना समय कि बर्बादी है इससे कोई निष्कर्ष नहीं निकलेगा और जो होना है वो होकर रहेगा।
- न्यूज़ चैनल पर दिखाई गई बातों सभी बातो पर विश्वास नहीं करना हो सके तो न्यूज़ चैनल को कम से कम देखना। न्यूज़ चैनल का असली काम होता है सरकार की कमियों को बताना और उनकी आलोचना करना लेकिन न्यूज़ चैनल ऐसा नहीं कर रहे । इस टॉपिक पर एक लंबा चौड़ा आर्टिकल लिखा जा सकता है लेकिन समय की कमी की वजह से में यही तक लिखूंगा
भोजन का एकमात्र उद्देश्य भुख मिटाना ही नहीं है उसका मुख्य उद्देशआरोग एवं स्वास्थ्य ही हैं जिस भोजन में भूख को तो मिटा दिया किंतु स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाला वह भोजन उपयुक्त भोजन नहीं माना जाएगा उपयुक्त भोजन वही है जिससे स्वास्थ्य की वृद्धि हो विटामिनों की दृष्टि हरे शाक तथा फल आदी ही स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है इसके अतिरिक्त नमक आवश्यक तत्व भी फलो तथा शाको मे पाया जाता है अनाज के छिलकों में भी यह तत्व वर्तमान रहता है किंतु अझानवश मनुष्य अनाजों को पीसकर यह तत्व नष्ट कर देते हैं कहना न होगा कि प्रकृति किस रूप में फलों और अनाजों को पैदा और पकाया करती है उसी रूप में ही वे मनुष्य के वास्तविक आहार है।
टिप्पणियाँ