सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मैं ऐसा कौन सा काम करूँ जिससे मैं आने वाले 5 वर्ष में करोड़ों की कंपनी खड़ी कर सकूँ?


मैं ऐसा कौन सा काम करूँ जिससे मैं आने वाले 5 वर्ष में करोड़ों की कंपनी खड़ी कर सकूँ?
शानदार सवाल है | मुझे यह सवाल बहुत पसंद है।
सपने बड़े हैं तो दोस्त जवाब भी बड़ा पढ़ें |
दोस्तो मान लो एक नदी के पास हमारा खेत है | नदी में लबालब पानी से भरा है |
सारा साल उसमें पानी बहता रहता है | लेकिन नदी के बिलकुल पास होते हुए भी हमारे खेत पानी को
तरस रहे है | फसलें पानी के आभाव में सूख रही हैं |
तो हमें क्या करना चाहिए | या तो किसी पाइप की मदद से नदी का पानी खेतों में पहुंचाना चाहिए
या नदी के किनारे छेद करके पानी को खेतों में पहुंचाना चाहिए |
कोई तरकीब लड़ा कर नदी का पानी फसलों में पहुंचना जरूरी है |
जितनी देर में मैंने ये कथा लिखी है उतनी देर में इस संसार में अरबों रूपये का लेनदेन हो चूका होगा |
और जितनी देर में आपने इसको पढ़ा होगा उतनी देर में लाखों करोड़ों रूपये इधर से उधर हो चुके होंगे |
यह कैसे हुआ ? कहाँ गए ये रूपये ? कहाँ से आये ये रूपये ?
लोगों को किसी चीज की जरूरत थी उसको पाने के लिए उन्होंने पैसा खर्च किया है |
अब आपका सवाल-
पैसा इकट्ठा करने के लिए किन तरीकों को अपनाया जा सकता है ?
तो दोस्त आपके पास ऐसी क्या चीज ,प्रोडक्ट या सर्विस है जिसके बदले में लोग आपको पैसा दें |
नहीं है तो पैदा करो बिलकुल उसी प्रकार जैसे आपने नदी से पानी निकल कर अपनी फसल बचाई थी |
दोस्तों आपके चारों और नदी बह रही है लबालब फुल है नोटों से | दो दो हजार के नोटों से भरी है |
वो नदी आपके चारों और है |
दोस्तों आपको क्या करना उस नोटों के नदी में एक छेद करना है |जितने भी रूपये बह कर आपके पास
आते हैं उनको इकट्ठा करना है simple
अब उस छेद का नाम है बिज़नेस,सबकी जरूरत का प्रोडक्ट
यदि ये चीज आपके पास है तो करोड़ों की कंपनी खड़ी करना मुश्किल काम नहीं है |
अब बात आती है करोड़ों रूपये की कंपनी खड़ी करने के लिए क्या क्या होना चाहिए |
1-किसी बड़ी सारी समस्या का समाधान जिसे स्टार्टअप कहते हैं |
उदाहरण —
आजकल किसानों के पास स्मार्टफोन है
किसानो की एक समस्या है फसल में कोई बीमारी आती है तो
तुरंत उसका इलाज नहीं हो पाता |
कई फंगस की ऐसी बीमारी हैं जो 3 दिन मैं खेत साफ़ कर देती हैं -100 % नुकसान हो जाता है |
कारण-
a- किसान को पता ही नहीं होता इसके इलाज का पता कहाँ से करें|
b- किसान जाता है खाद बीज दवाइओं की दुकान पर-दुकानदार जो पेस्टीसाइड देगा उससे कोई इलाज
हो न हो किसान उसे खेत मैं डाल देगा |
तो यहाँ स्टार्टअप क्या है --ऐसा मोबाइल app बनाओ जो फसल की फोटो app में uolode करते ही
बीमारी का नाम बता दे साथ में उसका उपचार भी |
और तुरंत उस दवा को किसान तक पहुंचा दे किसान के लिए ये सर्विस फ्री होनी चाहिए
स्टार्ट उप को कमाई कैसे होगी ----किसान ने बीमारी बता दी--आपने इलाज बता दिया --अब उस
बीमारी की जो- जो कम्पनी दवायें बनातीं हैं उनके प्रोडक्ट डिस्प्ले करो |
जिस कंपनी का प्रोडक्ट किसान मंगवाता है उस कंपनी से आप कमीशन लो |
2-लोगों के बहुत बड़े स्तर पर कोई इच्छा पूरी करना |
सभी चाहते हैं खाने पीने की चीजें प्राकर्तिक और शुद्ध मिलनी चाहिएं
पैसे फालतू ले लो कोई दिक्कत नहीं |
उदाहरण —
उन किसानों का पता करो जो आर्गेनिक सब्जी ,मसाले और अनाज उगाते हैं
उन ग्राहकों का पता करो जिनको आर्गेनिक सब्जी ,मसाले और अनाज चाहिएं और
इसी पर आधारित
मोबाइल app बनाओ
और भी ऐसे app हैं लेकिन चिंता मत करो ,कुछ नया करो
होटल पहले भी थे --oyo कामयाब है
बस बुकिंग पहले भी थी --redbus कामयाब है
सर्च इंजन पहले भी था --google कामयाब है
टैक्सी पहले भी थी-उबेर--कामयाब है
बहुत बड़ी लिस्ट है ----
ये भविष्ये का व्यापर है जहाँ प्राकर्तिक और शुद्ध खाने पीने की चीजें होंगी वहां पैसा होगा |
3-बड़े स्तर पर लोगों को समझाना की भाई बचत ही कमाई है | और बड़ी बचत के बारे में बताना |
छोटी सी बचत बताओगे तो लोग नहीं सुनेगे |
हर रोज 100 /-रूपए बचाने का तरीका बताओगे तो
लोग कहेंगे पता नहीं कहाँ से time waste करने आ गया |
यदि आप कहोगे 5 साल में आप 3 लाख 60000 बचा सकते हो तो आपकी बात ध्यान से सुनेगे |
(यहाँ भी बचत हर रोज 100/- रूपए ही है लेकिन यहाँ हमने पांच साल की कैलकुलेशन ब्याज समेत
लगा दी )
अब लोग आप की बात पर गौर करेंगे और पूछेंगे कैसे ?
तब आपको अपना प्रोडक्ट पेश करना है |
उदाहरण —
किचन गार्डन सेट उप
आजकल माध्यम वर्ग परिवार का सब्जी का खर्च 100 /- है
कई बार सब्जियां महंगी होती हैं तो घर का बजट बिगड़ जाता है
हर घर में कुछ जगह होती है जहाँ पर सब्जियां उगाई जा सकती हैं
और ज्यादा नहीं तो 75 % सब्जियों की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है |
मैंने पहले भी कहा है -समस्या का समाधान ही स्टार्टअप है
अब समस्या क्या है --
1 - लोगों को पता नहीं है किचन गार्डन सेटअप कैसे करना है
2 - किस जगह सब्जी लगाना है
3 -किस समय कौन सी सब्जी लगनी है
4 -बीज कहाँ से मिलेंगे
ऐसी बहुत से चीजें हैं जिनका समाधान यदि आप कर सकते हो तो शानदार स्टार्टअप है
लोग क्यों अपनाएंगे इसको
1 - साल भर में 40000 /- सब्जियों का खर्च
2- लोगों को पता होगा ,अपने हाथ से उगाई हैं आर्गेनिक हैं
3-गंदे नाले के पानी की सब्जियां नहीं हैं
4- कोई हार्मोन का टिका नहीं लगा हुआ
अब सामान क्या क्या बेचना है
1-सब्जी उगने का grow bag
2- सब्जियों का बीज
3- वर्मी कम्पोस्ट ,आर्गेनिक कम्पोस्ट,जैविक खाद
4- आर्गेनिक पेस्टीसाइड
या फिर करोड़ों की कंपनी खड़ी के लिए कौन सी काबलियत की ज़रूरत होती है
आपका सवाल है —मैं ऐसा कौन सा काम करूँ जिससे मैं आने वाले 5 वर्ष में करोड़ों की कंपनी खड़ी कर सकूँ?
भाई दोनों का जवाब एक ही है
अमीर बनने के तरीके - पैसे की जरूरत नहीं (इससे निचे का उत्तर विद्यार्थी जो फ़िलहाल पढ़ रहे है उनको ध्यान मैं रख के लिखा है | पढाई के साथ कोई हुनर विकसित करना चाहिए |)
1-कोई आविष्कार करें- बौद्धिक संपदा और व्यापार रहस्य अत्यंत मूल्यवान होते हैं। पेटेंट, ट्रेडमार्क,
कॉपीराइट, आदि।
जैसे ——क्लासरूम फर्नीचर
2-आपका व्यक्तिगत ब्रांड- खुद को शिक्षित करें। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचारों को
दुनिया तक पहुंचाएं।
किताब लिखें। वीडियो बनाएं।
अंततः आपका नाम बहुत मूल्यवान हो सकता है।
3-स्टैंडआउट-(कोई अलग गुण पैदा करें ) माइकल फेल्प्स की कुल संपत्ति लगभग $ 55 मिलियन है।
स्वर्ण पदक और आकर्षक बिज़नेस प्रोमोशन ने उनकी संपत्ति बनाने में मदद की।
4-विशेषज्ञता- (एक्सपर्ट बनें ) कोडिंग कौशल, विशेषज्ञता और रचनात्मकता ने "सातोशी नाकामोटो"
को 5-बिटकॉइन बनाने में मदद की - कुछ भी नहीं! माना जाता है कि 24 मई 2017 तक, नाकामोटो
को लगभग एक मिलियन बिटकॉइन का मालिकाना हक़ प्राप्त है, जिसका मूल्य नवंबर 2017 तक
लगभग $ 7 बिलियन अमरीकी डालर है।
जैसे——
5-परामर्श-(सलाहकार ) आपका अनुभव बहुत ही आकर्षक और मूल्यवान हो सकता है और लोग इसके
लिए भुगतान करने को तैयार हैं।
6-समस्या का समाधान-(प्रॉब्लम सॉल्वर ) आप उस तकनीशियन की कहानी जानते हैं जो कारखाने
में जाता है, एक पेंच को हथौड़ा मारता है और मरम्मत के लिए 5000/- का शुल्क लेता है।
“पाँच मिनट के काम के लिए? इतना पैसा क्यों?" मैनेजर ने पूछा।
तकनीशियन- "पेंच के लिए एक रुपया , यह जानने के लिए कि 4999 /- रूपये किस पेंच को हथौड़ा
मरना हैं।"
7-ज्ञान- सूचना युग में ज्ञान सोने से अधिक मूल्य का है।
अपना समय बुद्धिमानी से एक व्यवसाय, एक आविष्कार, एक तकनीक, अपनी प्रतिष्ठा, ग्राहक
संबंधों, अपने ब्रांड, अपनी शिक्षा, अपने स्वास्थ्य आदि में निवेश करें।
और बहुत सारे रास्ते हैं ,स्टार्टअप आईडिया हैं ,बिज़नेस आईडिया हैं ,कई तरीके है जिससे आप करोड़ों
की कंपनी खड़ी कर सकते हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमारा भोजन कैसा हो

भोजन का एकमात्र उद्देश्य भुख मिटाना ही नहीं है उसका मुख्य उद्देशआरोग एवं स्वास्थ्य ही हैं जिस भोजन में भूख को तो मिटा दिया किंतु स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाला वह भोजन उपयुक्त भोजन नहीं माना जाएगा उपयुक्त भोजन वही है जिससे स्वास्थ्य की वृद्धि हो विटामिनों की दृष्टि हरे शाक तथा फल आदी ही स्वास्थ्य  के लिए आवश्यक है इसके अतिरिक्त नमक आवश्यक तत्व भी फलो तथा शाको मे पाया जाता है अनाज के छिलकों में भी यह तत्व वर्तमान रहता है किंतु अझानवश मनुष्य अनाजों को पीसकर यह तत्व नष्ट कर देते हैं कहना न होगा कि प्रकृति किस रूप में फलों और अनाजों को पैदा और पकाया करती है उसी रूप में ही वे मनुष्य के वास्तविक आहार है।

करोड़पति कैसे बने

करोड़पति कैसे बने करोड़पति बनने के लिए निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण चरणों का पालन किया जा सकता है: उच्च लक्ष्य निर्धारित करें: एक करोड़पति बनने का पहला कदम है अपने लक्ष्य को साफ़ करना। आपको एक निश्चित मानसिक और आर्थिक लक्ष्य तय करना होगा कि आप कितने समय में एक करोड़पति बनना चाहते हैं और आप किस तरह से इसकी प्राप्ति करेंगे। आर्थिक योजना बनाएं: एक व्यापार की आरंभिक योजना तैयार करें जिसमें आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम निर्धारित करें। यह योजना आपके आर्थिक लक्ष्य के अनुसार सवालों का समाधान करने के लिए बनाई जानी चाहिए, जैसे कि कैसे आप निवेश करेंगे, कैसे बचत करेंगे, कैसे आय का उपयोग करेंगे और कैसे आप अपने नकद और आपूर्ति व्यवस्था को प्रबंधित करेंगे। निवेश करें: निवेश एक महत्वपूर्ण चरण है जो आपको आर्थिक सम्पदा का निर्माण करने में मदद कर सकता है। आपको समय के साथ धीरे-धीरे अपनी निवेश पोर्टफोलियो को विस्तारित करना चाहिए, जिसमें शेयरों, म्यूचुअल फंड्स, निवेशी सम्पत्ति, और आपूर्ति व्यवस्था शामिल हो सकती है। यहां भी ध्यान दें कि निवेश करने से पहले वित्तीय सलाह लेना महत्वपूर्ण...

ऐसा कौन सा पौधा है जो जहरीले सांप के जहर को भी कुछ ही देर में उतार देता हैं।

ऐसा कौन सा पौधा है जो जहरीले सांप के जहर को भी कुछ ही देर में उतार देता हैं। वैसे तो हर कोई इंसान सांप के काटने के बाद घबराने लगता है और उसकी जल्दी ही मृत्यु हो जाती है लेकिन दोस्तों क्या आप जानते भी है की कंटोला नाम का एक ऐसा पौधा है के जिसको सांप के काटे हुए स्थान पर लगाने से उसका जहर उतर जाता है या कम हो जाता है। आपको बतादें की कंटोला का पौधा दो प्रकार का होता है एक हो जिसमें फल और फूल दोनों लगते हैं और एक और जिसमें केवल फूल आते हैं। दोस्तों आपको बतादें की यदि इस फल को घिसकर आप सांप द्वारा कांटे हुए स्थान पर लगाते हैं तो इससे सांप का जहर कम होता है और यह सांप के जहर को शरीर में फैलने से रोकता है। तो यदि हम इस समय में किसी डॉक्टर या वैद्य के पास नही है तो हमारी जान बच सकती है। अतः हमे सांप के काटने के बाद घबराना नही चाहिए और इलाज के बार मे सोचना चाहिए ताकि हमारी जान बच सके।