- सदैव प्रत्येक परिस्थिती में सकारत्मक सोंच को बनाये रखना । अच्छा सोंचे बेहतर सोंचे।
- प्रत्येक समस्या ( Problem) में न उलझते हुए उसके समाधान के बारे में विचार करना ।
- क्रोध पर नियंत्रण करना । जिससे मन आंतरिक रूप से शांत और सशक्त होता है। साथ ही भरपूर नींद लेना तथा सोने और जगने का समय निश्चित करना।
- प्रतिदिन ध्यान और योगा करना । जिससे मस्तिष्क स्वस्थ और शरीर दुरुस्त रहता है। साथ ही भोजन के साथ कच्ची सामग्री जैसे सलाद, फल, पत्तेदार सब्जियां, रस आदि का प्रयोग करना।
- चिन्ता करने की बजाय चिंतन करना ।
आंतरिक व बाह्य रूप से प्रसन्न रहना, चाहे जैसी परिस्थिती हो । - सभी से अच्छा व्यवहार करना । साथ ही अपने आप से भी प्रेम करना।
- प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखना, पुस्तक पढ़ना, अपने काम को पूरी शिद्दत से करना जब भी करना।
- कार्य को टालने की क्रिया से बचना । जिससे मन भारी होने से बचता है। प्रत्येक कार्य को समय पर खत्म करना।
- बेवजह बहस में न पड़ना । साथ ही किसी की बुराई न करना । असत्य का सहारा न लेना ।
- अपने प्रति ईमानदार रहना । कम बोलना पर प्रभावशाली बोलना।
- धूम्रपान, मदिरापान, व सभी प्रकार के मादाक पदार्थो के सेवन से बचना । इन चीज़ो का मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
- ज़िन्दगी के प्रत्येक पल को सजगता के साथ जीना क्योंकि जो भी होता है वो अभी इसी वक्त बिल्कुल अभी में होता है। अर्थात सदैव वर्तमान में जीना।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेबल
health
लेबल:
health
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ